Trending

दो दिवसीय “एडवांस कुमीते सेमिनार” का हुआ शुभारम्भ अंध विद्यालय के 11चयनित कराटे खिलाड़ियों ने सीखे विश्व स्तरीय प्रशिक्षण स्किल

Network Today

जी पी अवस्थी, संवाददाता

कानपुर नगर। कहते हैँ दिल मे अगर दृढ इक्षा शक्ति हों तो रास्तों के रोड़े भी आपको मंजिल पाने से नहीं रोक सकते संसाधनों के आभाव मे भी आपकी प्रतिभा निखर कर ही रहती हैँ फिर शारीरिक दिव्यांगता भी आपके लक्ष्य को पछाढ़ नहीं सकती।

शहर मे फिर से एक बार उन छिपी प्रतिभाओ को निखारने का बीड़ा उठाने वाले स्कूल कराटे डु एसोसिएशन इण्डिया के महासचिव विजय कुमार ने शहर के अंध विद्यालय के बच्चों को आत्मरक्षा के लिहाज से कराटे का गुर प्रशिक्षण सिखाते हुये अंधविद्यालय सभागार मे दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया हैँ।

जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हॅशी भरत शर्मा (ब्लैक बेल्ट-8 डॉन(डब्लू०के०एफ०) टेक्निकल कमीशन मेम्बर) एवं पहले भारतीय डब्लू०के०एफ० के प्रमाणित कुमिते कोच एवं अंतराष्ट्रीय टेबिल टेनिस खिलाड़ि रहें संजीव पाठक, विशिष्ट अतिथि-रजत आदित्य दीक्षित (महासचिव, कानपुर ओलंपिक एसो०)व प्राचार्य अंध विद्यालय इन्द्रजीत सिंह के कर कमलो द्वारा किया गया ।

यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम के आयोजक विजय कुमार ने बताया कि यह वैश्विक स्तरीय प्रशिक्षण कराटे के उन खिलाडियों को दिया जारहा हैँ जो सी०बी०एस०सी० /यू०पी० बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों में राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले 50 छात्र/ छात्राएं व अंधविद्यालय से 11 बच्चे प्रतिभाग क़र रहें हैँ यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कि जारही हैँ जो कि 9 व 10 जुलाई तक सम्पन्न होंगी अंतिम दिवस प्रशिक्षित विद्यार्थियों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा ।

उक्त कार्यशला मे ब्लैक बेल्ट-8 डॉन (डब्लू०के०एफ० हंसी भारत शर्मा के द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण टिप्स के साथ सभी प्रशिक्षुओ को कराटे के नियमों की पूर्ण और सुरक्षित जानकारी विश्वस्तरिय कराटे कि टेक्निकल जानकारीडी जायेगी , जिससे वह खिलाडी अपने खेल को और अधिक बेहतर दिशा दे सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से शोतोकोंन स्कूल कराटे डु एसोसिएशन इण्डिया के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, सुनील कुमार, हेमलता रश्मि, विशी विजय, सुनील सिंह,नैंसी जयसवाल सहित कराटे प्रशिक्षकगण आदि उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button