Trending

UP Weather Today: उत्‍तर प्रदेश के 30 ज‍िलों में आज से पांच द‍िनों तक तेज आंधी के साथ बार‍िश की संभावना, झमाझम मानसून के ल‍िए अभी करना होगा इंतजार

network Today

UP Weather Today यूपी में प‍िछले कुछ दिनों से बारिश और आंधी-तूफान के चलते भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है लेक‍िन अभी मानसून के ल‍िए इंतजार करना पड़ सकता है। हालांक‍ि आज मौसम व‍िभाग ने प्रदेश के तीस ज‍िलों में आंधी के साथ बार‍िश की संभावना जताई है।

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश में अगले कुछ द‍िनों तक मौसम समान्‍य रहेगा। आसमान में बादल छाये रहेंगे और ठंडी हवा लोगों को मानसून के आने का एहसास कराएगी। प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और लू से फि‍लहाल राहत म‍िल गई है और आने वाले कुछ द‍िनों में तपती गर्मी से छुटकारा म‍िलने की उम्‍मीद है। मौसम व‍िभाग ने आज से 30 मई तक कई जिलों में बदली रहेगी और हल्की बारिश की घोषणा की है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन पांडेय ने बताया, अगले पांच दिनों तक हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे। गरज चमक एवं धूल भरी आंधी के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। तापमान भी औसत से कम रहेगा। हवा की गति सामान्य से अधिक तेज रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले चार- पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 26 से 30 मई के मध्य गरज चमक एवं धूल भरी आधी के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। दिन का तापमान भी सामान्य रहेगा। हवाओं की गति तेज रहने की संभावना हैं।

बारिश की फाइल फोटो

मौसम विभाग ने यूपी के लिए राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण में तैयार हो रहे सिस्टम ने पहले ही संकेत दे दिया है कि मानसून की आमद जल्द हो सकती है। उसका कहना है कि इस बार मानसून केरल में 27 मई को पहुंच रहा है, यानी कि वक्त से पहले इसलिए देश के अन्य राज्यों में भी ये जल्द ही पहुंचेगा। इस बार मानसून यूपी में 20 जून के आसपास दस्तक देगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button