
Network Today
महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद शुरू हुआ बवाल ईरान में थमने का नाम नहीं ले रहा है. विरोध प्रदर्शनों को करीब तीन महीने हो चुके हैं. वहीं, अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ईरानी सुरक्षाबलों ने बुधवार (16 नवंबर) को राजधानी तेहरान में एक मेट्रो स्टेशन पर हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी. शासन के खिलाफ नारों के बीच प्रदर्शनकारियों को मेट्रो स्टेशनों पर स्कार्फ को आग लगाते हुए देखा गया.
फायरिंग में एक की मौत
एक शख्स की मौत हो गई. अन्य कस्बों में, प्रदर्शनकारियों की सरकार समर्थक बसिज मिलिशिया लड़ाकों से झड़प हुई, जिससे सड़कों पर गतिरोध पैदा हो गया. वहीं, एक और वीडियो सामने आया, जिसमें महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को दक्षिण-पश्चिमी ईरान में लगभग 90,000 की आबादी वाले शहर इकलीद में शासन के बंदूकधारियों पर पत्थर फेंकते देखा गया.