
Network Today
कानपुर बीते मंगलवार देर शाम एयरफोर्स कर्मी ने डेंटल सर्जन डॉ. गौरव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को महाराजपुर में झाड़ियों के किनारे खंती में फेंक दिया। डेंटल सर्जन जब घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने तलाश शुरू की। डॉक्टर की पत्नी ने चकेरी थाने में पति के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने एयरफोर्स कर्मी को गिरफ्तार में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एयरफोर्स कर्मी और डॉक्टर की पत्नी के बीच प्रेम संबंध थे।
उन्नाव आवास विकास निवासी डॉ. गौरव सिंह डेंटल सर्जन हैं। गौरव सिंह बीते सोमवार (13 मार्च) को पत्नी प्रियंका सिंह के साथ नौबस्ता राजीव विहार ससुराल आए थे। गौरव पत्नी को उसके मायके पर छोड़ने के बाद अहिरवां निवासी एयरफोर्स कर्मी मुदित श्रीवास्तव से मिलने के बात कहकर निकले थे। मुदित श्रीवास्तव एयरफोर्स में है।
गौरव की पत्नी प्रियंका सिंह मंगलवार को मामा राघवेंद्र प्रताप के साथ चकेरी थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक के आधार पर एयरफोर्स कर्मी मुदित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। मुदित ने हत्या की बात कुबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महाराजपुर से डॉ. गौरव के शव को बरामद कर लिया।