
Network Today
कानपुर. अर्मापुर एस्टेट में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में बुधवार को एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है। बायो मेट्रिक चेक के दौरान फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हुआ। पुलिस ने शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर में अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़े की बात सामने आई है। यहां अर्मापुर एस्टेट में अग्निवीर भर्ती के दौरान फर्जी दस्तावेजों के साथ अभ्यार्थी को पकड़ा गया है। वहीं, कर्नल डायरेक्टर रिक्रूटिंग ने मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सैनिक भर्ती बोर्ड के अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच मे एक अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है।
इसका वास्तविक नाम आबिद खान पुत्र अनीश खान निवासी ग्राम दूदमा, जनपद अलीगढ़ है। इसने कानपुर नगर सेंटर पर भर्ती होने के लिए आकाश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम अमौर, थाना घाटमपुर कानपुर नगर के नाम का प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज बनवाए हैं।