Trending

Solar wind: आज पृथ्वी से टकराएंगी 600 KM/सेकंड की रफ्तार से चलने वाली सौर हवाएं? खराब हो सकता है आपका GPS

ब्रह्मांड के बहुत से राज हैं जिनके बारे में इंसान जान नहीं पाया है. हालांकि रिसर्च के चलते वैज्ञानिक वो तंत्र विकसित कर चुके हैं जिससे धरती की ओर आने वाले खतरों के बारे में पहले से पता चल जाता है. कुछ ऐसी ही खतरनाक चेतावनी आज रात के लिए जारी की गई है.

Network Today

नई दिल्ली। कुदरत से कोई नहीं जीत सकता. प्रकति से खिलवाड़ ठीक नहीं है. ऐसी सावधानियों से इतर आज एक बड़ा खतरा धरती पर मंडरा रहा है. वैज्ञानिकों द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक अब से कुछ ही घंटों में भयानक सौर हवाएं पृथ्वी से टकरा सकती हैं.
आज रात तेज सौर हवाएं अगर वाकई पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड से टकराती हैं तो यूरोप के कई देशों में कुछ बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

वैज्ञानिकों द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक ये सोलर फ्लेयर सूर्य के एक होल से निकली हैं. इसकी रफ्तार 600 किमी प्रति सेकंड है. ये हमारी धरती के मैग्नेटोस्फीयर को प्रभावित करेगी. हालांकि सोलर फ्लेयर के पृथ्वी से टकराने की संभावना बेहद कम है. इसके बावजूद अगर ये पृथ्वी से टकराती हैं तो हमारे पावर ग्रिड में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.

वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य की बाहरी लेयर यानी कोरोना का तापमान 11 लाख डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इतना तापमान चढ़ने पर सूर्य का गुरुत्वाकर्षण तेजी से चल रहे कणों को रोक नहीं पाता और वो लगातार बाहर निकलते रहते हैं. आपको बता दें कि कोरोना होल से निकलने वाली सौर हवाएं बहुत तेज होती है. जिनकी रफ्तार 600 से 800 किमी प्रति सेकंड तक पहुंच जाती है. आज रात की इस अहम गतिविधि को लेकर ब्रिटेन (UK) समेत यूरोप के किसी भी देश की सरकार ने किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button