
कोलंबो, जुलाई 13। भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में हालात बद से बद्तर हो चुके हैं। आर्थिक संकट के साथ-साथ वहां राजनीतिक संकट भी गहरा गया है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का विरोध हिंसक हो गया है। उग्र भीड़ देश की संसद और प्रधानमंत्री के कार्यलाय में घुस गई है। इन हालात के बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे पर निशाना साधा है।
सनथ जयसूर्या ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की तुलना कॉमेडियन ‘मिस्टर बीन’ से कर दी है। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि जरा सोचिए मिस्टर बीन को चयनकर्ताओं के रिजेक्ट करने के बाद भी क्रिकेट टीम में लाया जाए तो क्या वो खेल पाएंगे? नहीं न, क्योंकि वो क्रिकेटर नहीं बल्कि स्क्रीन कॉमेडियन हैं। जयसूर्या ने कहा कि क्रिकेट में लास्ट प्लेयर के पास खेलने का मौका नहीं होता है, इसलिए शान से छोड़ दीजिए।
रानिल विक्रमसिंघे के विरोधी हैं जयसूर्या आपको बता दें कि सनथ जयसूर्या के इस ट्वीट को श्रीलंका के प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के लिए देश छोड़ने का संकेट माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रपति गोटाबाया पहले ही देश छोड़कर जा चुके हैं, जिसके बाद विक्रमसिंघे ने आपातकाल लगा दिया है। वहीं सनथ जयसूर्या रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों के समर्थन में हैं। वो कई बार विरोध को अपना समर्थन जता चुके हैं।