सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सलिल विशनोई ने अपना जनसम्पर्क जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

कानपुर। सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सलिल विशनोई ने अपना जनसम्पर्क

शुरू किया। विश्नोई ने शनि मंदिर, गांधी नगर, नारायण दास का हाता, ग्वालटोली बाजार व भन्नानापुरवा आदि क्षेत्रों के आस-पास संपर्क किया। सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई जिधर से भी गुजर रहे थे, वहां पर लोग फूल मालाओं से उनका स्वागत कर रहे। क्षेत्र के लोग हमारा विधायक कैसा हो सलिल विश्नोई जैसा हो, सीसामऊ विधानसभा की एक ही आवाज जीतेंगे सलिल विश्नोई अबकी बार व भाजपा है तो विकास है आदि नारे लगा रहे थे। सलिल विश्नोई ने उजियारी देवी मंदिर, नेहरू नगर व फजलगंज रेलवे कॉलोनी के निकट की बैठकों में भी भाग लिया। श्री विश्नोई नरसाराम भरत पार्क, गांधी नगर मेन हो रहे सुंदर कांड मेन भी पहुंचे।

भाजपा का संकल्प पत्र घोषित होने पर श्री सलिल विश्नोई ने कहा कि ये हमारे वादे नहीं, हमारी प्रतिज्ञा है। हमने संकल्प लि0या था कि अयोध्या मेन भव्य राम मंदिर होगा और मोदी जी व योगी जी के द्वारा यह संकल्प अब साकार हो रहा है। उसी तरह आज हमारे संकल्प पत्र में जितनी भी घोषणाएँ की गई हैं, हम उन सभी को पूरा करेंगे। पिछले 25 सालों से सीसामऊ विधानसभा सीट एक ही परिवार के पास थी। क्षेत्र का विकास रुक चुका है। इस बार सीसामऊ विधानसभा से भाजपा की जीत के साथ ही सबको विकास का लाभ दिलाने के हमारे संकल्प की शुरूआत इस क्षेत्र में भी हो जाएगी।

 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र शुक्ल दद्दा, सुनील बजाज, हरीश मतरेजा, वीरेश त्रिपाठी, प्रमोद विश्वकर्मा, रंजीत भदौरिया, राजेंद्र दुबे, सुजीत सिंह चंदेल, अंकित कुमार, राम बाबू शुक्ला, रमाकांत अग्रहरी, विनीत त्रिपाठी, स्वाति मिश्रा, देवेंद्र बोरा, नीमा त्रिपाठी, मोनेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह सोलंकी, गौरव पांडेय, सूरज मिश्रा, देवांग शर्मा, राज किशोर तिवारी, परमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह चौहान आदि लोग आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button