Trending

एक टन से ऊपर प्रतिबंधित कैरीबैग पकड़े

Network Today

नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण को सूचना मिली कि एक गाड़ी प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग लेकर ट्रांसपोर्ट नगर से लखनऊ की ओर जाएगी।

इसी क्रम में प्रवर्तन दल के सदस्यों ने टाटमिल चौराहे पर नाका लगाकर एक टाटा एस लोडर संख्या यूपी 77 टी9792 पकड़ा जो 34 बोरियों में 1,020 किलो प्रतिबंधित कैरीबैग “राज प्लास्टिक एजेंसी” लखनऊ ले जा रहा था।

पूछताछ में पता चला कि यह माल हलोल, गुजरात से आया था और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित “गंगा कार्गो ट्रांसपोर्ट” द्वारा लखनऊ भेजा जा रहा था।

लोडर को नगर निगम लाकर प्रतिबंधित माल को जब्त किया गया और तत्काल पनकी कूड़ा प्लांट निस्तारण हेतु भिजवा दिया गया।

राजस्व निरीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा ट्रांसपोर्टर से 50,000 रुपए जुर्माना वसूला गया।

इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर इत्यादि शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button