
Network Today
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय कर ही रही थीं कि उन्होंने एक ट्वीट कर अपने लिए मुसीबत मोल ली. दरअसल, एक्ट्रेस अपने ट्वीट में भारतीय जवानों पर कमेंट कर बुरी फंस गई हैं. गौरतलब है कि हाल ही में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को लागू करने के लिए एक बयान जारी किया था. एक्ट्रेस ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के इस वीडियो पर ‘अपमानजनक’ कमेंट किया है. ऐसे में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस को कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांगी की है.
ऋचा ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर कमेंट कर लिखा था, ‘गलवान हाय कह रहा है’. इसके बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एक ट्वीट जारी कर लिखा है, ‘ऋचा चड्ढा जैसी 3rd grade बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं,
कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं, इसलिए उनके इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है, मैं मुंबई पुलिस से से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं’.
ऋचा चड्ढा ने अपने को-स्टार अली फजल से बीती 4 अक्टूबर को शादी अंदाज में निकाह किया था. दोनों फिल्म ‘फुकरे’ के बाद से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. ऋचा के बारे में बता दें कि वह राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं. ऋचा को पिछली बार फिल्म ‘लाहौर कॉन्फिडेंशियल’ (2021) में देखा गया था.