
Network Today
पिछले लगभग 1 महीने से तेंदुए ने कानपुर शहर में दहशत मचा रखी है. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें लगी हुई हैं. लेकिन, अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. ऐसे में तेंदुए को पकड़ने वाली रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती बनी हुई है. तेंदुए की लोकेशन की बात की जाए, तो वह इस वक्त अर्मापुर इलाके में बताया जा रहा है. यहां उसे पकड़ने के लिए केज में कई तरह का खाना रखा गया है. लेकिन, तेंदुए की समझदारी ने रेस्क्यू टीम के सारे पैंतरे फेल कर दिए हैं.

वन विभाग की टीम अब भी नए-नए हथकंडे अपनाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस बार हनी ट्रैप यानी एक मादा तेंदुए का फोटो केज में लगा कर रखी गयी है.