
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। अपने रिश्तेदार की शादी में ये आये प्रमोद पाठक उन्होंने अपने दोस्तों के साथ परमट मंदिर में दर्शन किए उसके बाद अपने मित्रों के साथ पुरानी यादें को याद किया।
बात यदि फ़िल्मी करियर की करें तो प्रमोद पाठक ने सिटी लाइट्स, रईस, राज़ी, गैंग्स और वासेपुर और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स किए हैं. ये पूछने पर की आपने 1980 में बॉलीवुड में फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ से डेब्यू किया तो वो बोले कि ये गलत खबर इंटरनेट में पड़ी है जिसको लेकर हमने कई बार गूगल को कंप्लेन की है लेकिन अभी तक हटा नही है।हम दोबारा शिकायत करेंगे।
आपको बतादे की मिर्जापुर वेब सीरीज में यूपी सीएम के भाई जेपी यादव के रोल से चर्चा में आए थे प्रमोद पाठक कई प्रोजेक्ट की तैयारी में में लगे हैं नई वेब सीरीज गोरखपुर को लेकर उत्साहित है जिसमें वह अहम किरदार निभा रहे हैं जल्द ही दर्शकों के बीच में आएगी गोरखपुर जेल में त्रिपुरारी की भूमिका में दिखे।प्रमोद पाठक को ‘मिर्जापुर’ के दोनों सीज़न में जेपी यादव की भूमिका और ‘रक्तांचल’ में त्रिपुरारी की भूमिका ने उनको वो मुकाम दिया जो 25 साल के लंबे करियर नहीं दिया।
सुल्तानपुर के पास लंभुआ तहसील के रहने वाले प्रमोद ने अपनी स्कूली शिक्षा नैनीताल से पूरी की और उसके बाद नौकरी के लिए मुंबई जाने से पहले कानपुर से स्नातक किया था।
अभी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज
(Maharani) ‘महारानी’सीजन 1 और 2 की जिसकी ज़बरदस्त तारीफ हो रही है. तो फिल्म में सभी कैरेक्टर्स का दमदार रोल भी है जिनमें हुमा कुरैशी और सोहम शाह के नाम भी शामिल हैं. वही इनके अलावा भी कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने दर्शकों पर अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ी है. ऐसा ही किरदार था मिश्रा जी का जो बिहार के सीएम बने भीमा बाबू के विश्वासपात्र हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते आपको दिखाई देंगे। मिश्रा जी का यह दमदार केरैक्टर प्रमोद पाठक ने निभाया है. हमारे साथ मौजूद है आइए इनसे बात करते हैं।
अपने पुराने दोस्तों से की मुलाकात , परमट आनंदेश्वर मंदिर में किए दर्शन
अभी कई वेबसिरिज कर रहे है जिसमे पंजाब पर आधारित ‘कैट ‘ वेबसीरीज बन चुकी है नेटफ्लिक्स में 10 दिसंबर को आ रहीं है वही पर ‘गोरखपुर’ वेब सीरीज बन रही है वो भी जल्दी आएगी उसमे रवि किशन ने लीड रोल किया है।
प्रमोद पाठक ने कहा “ग्राम्य और यथार्थवादी सामग्री बनाई जा रही है जो हम जैसे अभिनेताओं को बड़े ढांचे में फिट होने में मदद कर रही है। मुझे चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं मिल रही हैं और अच्छी बात यह है कि निर्माताओं को अब मुझ पर भरोसा है। इसके अलावा, मुझे काम से संतुष्टि मिलती है, जबकि नाम और शोहरत ऐड-ऑन हैं, ”रईस’ अभिनेता कहते हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म ने उन्हें उनके करियर का बेहतरीन दौर दिया। “ओटीटी चरित्र कलाकारों को अपार गुंजाइश और समय देता है और माध्यम लेखन और निर्देशन के मामले में मुख्य कलाकारों से परे दिखता है। नए अभिनेताओं की खोज की जा रही है क्योंकि सभी के पास प्रदर्शन करने की गुंजाइश है।”
देखिये पूरी खबर 👇