Trending

Kanpur Boat Club: शुरू हुआ नौकायन, जल क्रीडाओं के बीच गंगा आरती और मार्च पास्ट ने किया आकर्षित video

कानपुर में गंगा बैराज पर स्थित बोट क्लब पर शनिवार शाम गंगा की लहरों के बीच गोवा जैसा रोमांच देखने को मिला। इस दौरान विभिन्न प्रदेश से आए 56 खिलाड़ी व प्रशिक्षक यहां पर होने वाले नौकायन का परीक्षण किया।

Network Today

कानपुर में गंगा बैराज पर स्थित बोट क्लब पर शनिवार शाम गंगा की लहरों के बीच गोवा जैसा रोमांच देखने को मिला। इस दौरान विभिन्न प्रदेश से आए 56 खिलाड़ी और प्रशिक्षक यहां पर होने वाले नौकायन व जल क्रीडाओं का परीक्षण किया। आपको बता दें कि साल 2017 में बनकर तैयार होने के 5 साल बाद बोट क्लब को शुरू किया जा रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की मुहिम ‘खत्म करो इंतजार’ में इसे शुरू कराने का बीड़ा उठाया जो जिसने रंग दिखाया। ट्रायल के एक माह बाद इसे आम लोगों के लिए भी चालू कर दिया जाएगा।

शनिवार शाम चार बजे कार्यक्रम की शुरुआत गंगा आरती और पूजन से हुई। राष्ट्रगान के बाद पीएसी बैंड की धुन पर नौकाओं को गंगा में उतारा गया। 20 विदेशी नौकाओं के साथ छह राफ्ट और झंडों से सजी 15 देशी नावों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर शहर के उद्यमी, शिक्षाविद, चिकित्सक, कारोबारी व इंजीनियर्स, जनप्रतिनिधि सहित 150 विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
इस तरह हुई भव्य ट्रायल की शुरुआत
अपराह्न 3 बजे झंडे लगी 15 देसी नौकाएं गंगा में चारो तरफ दो गोताखोरों के साथ तैनात कर दी जाएंगी।
4 बजे आचार्य कालीचरन द्वारा शंखनाद के साथ गंगा आरती की जाएगी। 4:10 बजे से रोमांचक नजारा।
4:10 बजे 10 बोट का मार्च पास्ट होगा। ये बोट उस पार गंगा के किनारे से बोट क्लब की तरफ बढ़ेंगी।
पीएसी बैंड की धुनों पर बोट मार्च पास्ट करती हुई बोट क्लब के सामने फ्लोटिंग जेटी से होकर आगे बढ़ेंगी।
4:25 बजे पीएसी बैंड की धुनों पर राष्ट्रगान होगा। 4:30 बजे गंगा से जुड़े गीत-संगीत का कार्यक्रम होगा।
पौने पांच बजे स्कूटर बोट और वाटर स्कीइंग शो होगा। इस शो से रोमांच से गदगद हो जाएंगे लोग।
शाम को 5 बजे कयाक बोट रेस होगी। सवा पांच बजे रोइंग बोट की रेस का आयोजन होगा।
5:35 बजे अंडर वाटर स्कूब डाइविंग शो का आयोजन होगा। गंगा के भीतर घुसकर बाहर निकलेंगे जांबाज।

बोट क्लब परियोजना: तब से अब तक 
2011 में बोट क्लब बनाने की अवधारणा पर शुरू हुई थी चर्चा
2014 में इसका प्रस्ताव तत्कालीन कमिश्नर ने तैयार कराया
2015 में केडीए बोर्ड से 13.50 करोड़ देने की मंजूरी दी गई
2015 में ही सिंचाई विभाग ने इसका निर्माण शुरू कराया
2017 में गंगा बैराज के पास बोट क्लब बनकर तैयार हुआ
2018 में बोट क्लब तक आम लोगों के पहुंचने का पाथ-वे बना
2021 में 2.67 करोड़ की लागत से खरीदी गईं मोटर बोट शो पीस

इन बोट्स ने किया प्रदर्शन
1. मनोरंजन के लिए बोट्स-

सेल बोट्स-इंटरप्राइजेज क्लास – 04
विंड सरफर – 02
व्हाइट वायर कयाक वन – 04
व्हाइट वायर कयाक टू-04
स्कींग बोर्ड- 02
बनाना बोट – 01
ड्रैगन बोट – 01, 12 लोगों के लिए
पैंटून बोट – 01, विशिष्ट अतिथियों के लिए, 10 लोग आएंगे
पैंटून वाटर स्कूटर – 02
2. जलक्रीड़ा के लिए-
कयाक बोट्स-

कयाक वन – 04, लंबाई 520 सेंमी, विवरण : सिंगल पैडल बोट
कयाक टू – 04, लंबाई 650 सेंमी, विवरण : डबल पैडल बोट
कयाक फोर – 04, 1100 सेंटीमीटर
कनोइंग बोट्स-
कनोए वन – 04, 520 सेटीमीटर
कनोए टू – 04, 650 सेंटीमीटर
कनोए फोर – 04, 900 सेंटीमीटर
रोइंग बोट्स –
सिंगल स्कल – 04, 26 फुट
डबल स्कल – 04, 32 फुट
पेयर – 04, 32 फुट
फोर – 04, 42 फुट
3. जलक्रीड़ा संचालन के लिए-
मोटर बोट – 01, 30 वीएचपी
मोटर बोट – 01, 60 वीएचपी
प्लोटिंग जेटी – 02, 1600 सेंमी.
लाइफ जैकेट – 75
वायरलेस सेट – 03
फस्ट एड बॉक्स – आवश्यकतानुसार
जिगजैग इंटरलॉकिंग डिजाइन फ्लोटिंग वाल्स – 150
रोप- 500 मीटर

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button