
Network Today
जी पी अवस्थी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन जमा होने शुरू हो गए हैं गुरुवार को डॉक्टर अनुराग मेहरोत्रा और डॉक्टर पंकज गुलाटी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र पर यदि स्थित आईएमए कार्यालय में जमा किए वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर विकास शुक्ला, डॉक्टर शशिकांत मिश्रा , गौरव दुबे डॉ मनीष निगम और सचिव के लिए डॉक्टर विकास मिश्रा और डॉक्टर अमित सिंह गौर ने नामांकन किया वित्त सचिव के लिए डॉ आशीष मिश्रा संपत्ति सचिव के लिए डॉ रीता कुमार वैज्ञानिक सचिव के लिए डॉक्टर शिवांश मिश्रा संस्कृति सचिव के लिए डॉक्टर सुधीर यानी खेल सचिव के लिए विशाल सिंह के लिए सौरभ लूथरा और संतोष वर्मा ने नामांकन जमा किए हैं वहीं 20 डॉक्टरों ने कार्यकारिणी के सदस्य के लिए नामांकन जमा किए हैं 6 सितंबर तक नामांकन पत्र जमा होंगे 7 को स्कूटनी और 10 को वापसी होगी 12 को अंतिम सूची घोषित की जाएगी और चुनाव 25 सितंबर को चुनाव कमेटी के चेयरमैन चुनाव हुआ था