चुनाव ड्यूटी वाले अफसर-कर्मी आज कहां लगवाएंगे वैक्सीन, कानपुर में बनाए 402 विशेष वैक्सीनेशन सेंटर

कानपुर। कोरोना के नए-नए वैरिएंट देश-दुनिया में मिले हैं। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार का सारा फोकस अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर है। ऊपर से उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव भी होने हैं। इसे ध्यान में रखते हुए गुरुवार को जिले में चुनाव ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां इन कर्मचारियों को कोरोना की प्रीकाशन डोज (बूस्टर डोज) लगाई जाएगी। इसके अलावा बुजुर्गों व किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन सामान्य दिनों की तरह ही होगा। इस तरह जिले में गुरुवार को कुल मिलाकर 402 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।

यहां बनाए गए विशेष वैक्सीनेशन सेंटर

शहरी क्षेत्र : बीएसए कार्यालय, नगर निगम के जोन एक के चाचा नेहरू अस्पताल, कोपरगंज, चन्द्रिका देवी जच्चा बच्चा अस्पताल, जोन दो में हरजिंदर नगर की पूनम टाकीज के निकट नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी), कृष्णा नगर यूपीएचसी, दयाल दास चिकित्सालय कृष्णा नगर, जोन तीन के जोनल कार्यालय किदवई नगर, जोन चार के ग्रीन पार्क स्टेडियम, नगर निगम मोतीझील मुख्यालय, जोन पांच के जागेश्वर अस्पताल गोविंद नगर, गुजैनी बी टाइप हेल्थ सेंटर, जोन छह के जोनल कार्यालय मरियमपुर, वार्ड कार्यालय नवाबगंज थाने के सामने, श्रम आयुक्त कार्यालय सर्वोदय नगर तथा कार्यालय मुख्य अभियंता रामगंगा सिंचाई विभाग फूलबाग।

ग्रामीण क्षेत्र : जिले दस ब्लाक में स्थिति बीआरसी कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को गुरुवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।

किशोर-किशोरियों को 61 सेंटर पर लगेगी वैक्सीन

किशोर-किशोरियों को वैक्सीन लगाने के लिए गुरुवार को 61 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को वैक्सीन लगाने के लिए तीन स्कूलों में विशेष कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा किशोर-किशोरियों के वैक्सीनेशन के लिए 59 सीवीसी बनाए गए हैं, जहां आनलाइन और आनसाइट पंजीकरण करके वैक्सीन लगाई जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button