
Network Today
गुस्से में घर छोड़ने वाली लड़कियों को बनाते थे शिकार, कानपुर के दंपति की खौफनाक कहानी इसमें एक पति पत्नी की बड़ी साजिश सामने आई है. गिरोह का खुलासा होने पर लोग हैरान हैं. पता चला है कि ये दंपति गुस्से में घर छोड़ने वाली लड़कियों को मदद का भरोसा देकर अपना शिकार बनाता था.
यूपी के कानपुर में पुलिस ने लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह उन नाबालिग बच्चियां को शिकार बनाता था जो गुस्से में आकर अपने घरों को छोड़कर निकल जाती थीं. इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
इस गिरोह की महिलाएं स्टेशन और बस अड्डों पर घर से भागी हुई लड़कियों को मदद का झासा देकर अपने जाल में फंसाती थीं. इसके बाद उनको बेच दिया जाता था.
लड़कियों को बेंचकर होती थी लाखों की कमाई
आरोपितों ने बताया कि लड़कियों को बेंचकर उन्हें अच्छे खासे पैसे भी मिलते थे। पुलिस ने सभी को अनवरगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। थाना रायपुरवा पर पंजीकृत मुकदमे में अपह्रता नाबालिग लड़की की तलाश में थाना रायपुरवा की पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से अपह्रता नाबालिग लड़की को जपनद बदायूं से बरामद किया है। अभियुक्तों ने बताया कि वह कुछ लड़कियों को बिहार व शाहजहांपुर से भी अगवा कर बेच चुके हैं। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन, बाजार या कहीं अन्य स्थान पर जब कोई लड़की परेशान हाल में दिखती तो गैंग के साथ में मौजूद महिला के सहारे लड़की से बात करते और सहारा बनने की दिलाशा देते। इसके बाद उसे किसी दूसरे के हाथों बेंच देते। इससे करीब 50-60 हजार रुपये भी मिल जाते थे।