
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर।शुक्रवार दिनांक 16 दिसंबर को मुंबई में होने वाले 24 एफ पी एस इंटरनेशनल एनीमेशन फेस्टिवल में कानपुर के डायरेक्टर मयंक श्रीवास्तव के द्वारा बनाई गई फिल्म विद्या को बेस्ट डिजिटल मूवी के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
1500 से भी ज्यादा इंट्रीज के बीच में अपना स्थान लाने वाली मूवी विद्या में कानपुर के उभरते कलाकारों प्रखर मिश्रा, कर्णिका नाथ पांडे, ऋतु अरोड़ा और आकर्षक सिंह में अहम भूमिका निभाई।इसके अतिरिक्त इस इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में डिजिटल क्रिएटर यशराज मुखाते , अशनूर कौर और ब्रह्मास्त्र मूवी को भी अपनी कैटेगरी में बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया।
कानपुर के डायरेक्टर और राइटर मयंक श्रीवास्तव को मिला गोल्ड
देखिये ये वीडियो👇