
Network Today
हैलट मेटरनिटी विंग में बना 10 बेड का कोविड-आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड
कानपुर । देश मे लगातार कोविड की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है अब कानपुर के कार्डियोलॉजी के डॉक्टर काशीराम की नर्स सहित बुधवार को 11 लोगों में करोना की पुष्टि हो गई है एक्टिव केस अबतक 80 हो गए हैं
उधर लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए है मेटरनिटी विंग में 10 बेड का आईसीयू बनाया गया है आईसुलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मेटरनिटी विंग में बनाए गए सभी आईसीयू बेड सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम से जोड़ गए हैं दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है ताकि मरीज आते ही उनका समुचित इलाज शुरू हो सके हालांकि अभी सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा है