
Network Today
भारतीय संविधान के इतिहास में 26 नवंबर 1949 दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन भारत देश ने संविधान को अपनाया था। ये संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इस दिन को भारत सरकार ने बाबासाहेब अम्बेडकर के योगदान का सम्मान करने और संविधान के महत्व का प्रचार करने के लिए साल 2015 से इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाने लगे थे।
अब आज इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत कई पहलों और S3WASS वेबसाइट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत जिन पहलों की शुरुआत की है, उनमें वर्चुअल जस्टिस क्लॉक, जस्टआईएस मोबाइल एप 2.0, डिजिटल कोर्ट और S3WASS शामिल हैं।
संविधान दिवस को लेकर पीएम मोदी ने कहा ‘1949 में यह आज का ही दिन था जब स्वतंत्र भारत ने अपने लिए एक नई भविष्य की नीव डाली थी. इस बार का संविधान दिवस इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत ने अपने आज़ादी के 75 साल पूरे किए हैं।’आज इस उपलक्ष पर पीएम मोदी ने मुंबई आतंकी हमले (2008) को भी याद किया, जिसकी आज 14वीं बरसी है. इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’14 साल पहले जब भारत अपने संविधान और अपने नागरिकों के अधिकारों का पर्व मना रहा था, उसी दिन मानवता के दुश्मनों ने भारत पर सबसे बड़ा आतंकवादी हमला किया था.’
पीएम मोदी ने वीडियो जारी कर इस अवसर पर कहा कि ‘आज संविधान दिवस पर हम उन महान लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने हमें हमारा संविधान दिया और हम हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं’।