Trending

Kangana Ranaut की धाकड़ रिलीज से पहले उठी बॉयकॉट की मांग, ये है वजह

Network Today

फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज से पहले ही ट्विटर पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस कंगना रनौत से बेहद गुस्सा हैं. वह #BoycottDhaakad चला रहे हैं.

ट्विटर पर ट्रोल हुईं कंगना

# BoycottDhaakad की उठी मांग

सलमान की तारीफ करने पर उठे सवाल

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवादों से गहरा नाता रहा है. कंगना की हर फिल्म विवादों के बीच रिलीज होती है. इसके अलावा एक्ट्रेस को उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है. लेकिन कई लोगों का मानना यह भी है कि कंगना रनौत दोगली हैं. यही कहना है ट्विटर के उन यूजर्स का जो इस समय उनकी नई फिल्म धाकड़ को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

# BoycottDhaakad की उठी मांग

फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) 20 मई को रिलीज हो रही है. लेकिन रिलीज से पहले ही ट्विटर पर इसे बॉयकॉट (#BoycottDhaakad) करने की मांग उठा दी गई है. ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस कंगना रनौत से बेहद गुस्सा हैं. इसमें उन्होंने सलमान खान, कार्तिक आर्यन और लॉक अप के विनर मुनव्वर फारूकी को घसीट लिया है. मुनव्वर को कंगना ने वोट देकर अपने शो में जिताया था. इस बात पर अभी तक लोगों के बीच नाराजगी है.

इस विवाद का बड़ा कंगना रनौत और सलमान खान (Salman Khan) के बीच शुरू हुई दोस्ती है. एक समय था जब कंगना, सलमान खान की बुराई करते नहीं थकती थीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यहां तक कह दिया था कि उन्हें फिल्म के लिए किसी खान की जरूरत नहीं है. लेकिन पिछले दिनों उन्हें सलमान खान की ईद पार्टी में देखा गया था. इतना ही नहीं, सलमान ने कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया उसका प्रमोशन भी किया था. इसके बदले में कंगना ने उनकी खूब तारीफ भी की थी.

पहले बताया था बॉलीवुड का माफिया

कई यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड के माफिया को एक्सपोज करने के बाद कंगना खुद ही उनकी ईद पार्टी में पहुंच गई थीं. अगर आपको याद हो तो कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर के साथ सलमान खान और बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स को माफिया बताया था. उन्होंने इल्जाम लगाया था कि सुशांत को इन लोगों ने काम नहीं दिया, जिसकी वजह से वह परेशान हुए थे. बॉलीवुड में आउटसाइडर को मौका ना देने के लिए कंगना, करण जौहर के पीछे ही पड़ गई थीं.

Cannes में Aishwarya Rai ने तोड़ी उम्मीदें! मेकअप पर उठे सवाल, ट्रोल्स ने कहा- बोटोक्स ज्यादा हो गयअब यूजर्स का कहना है कि कंगना अपनी बातों से पलट गई हैं. वह जिनके खिलाफ थी आज अपनी फिल्म के लिए उन्हीं से जाकर मिल गई हैं.

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button