Trending

‘मां काली’ के मुंह में सिगरेट, हाथ में LGBT का झंडा, भड़के लोग बोले- ‘दूसरा धर्म होता तो सिर कलम हो जाता’

अब उड़ाया गया 'मां काली' का मजाक

अब उड़ाया गया ‘मां काली’ का मजाक

भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ( Leena Manimekalai) ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) का पोस्टर रिलीज किया है, जिसके रिलीज होते ही बवाल मच गया है। फिल्म के पोस्टर पर लोग नाराजगी जता रहे हैं। लोगों क कहना है कि पोस्टर से हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

Network Today

नई दिल्ली।भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई  (Leena Manimekalai) ने अपनी एक डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को शेयर कर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में देवी काली का चित्रण किया गया है. इसमें वह एक सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्टर से हिंदुओं की भावनाएं आहत हो गई हैं. इसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. कई लोगों ने लीना की गिरफ्तारी की भी मांग की है. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म आगा खान म्यूजिम में पहली बार दिखाई गई.

फ़िल्म ‘काली ‘ का डायरेक्शन और प्रोड्यूसर करने वाली लीना मणिमेकलई

इसे ‘रिदम ऑफ कनाडा’ के हिस्से के तौर दिखाई गई थी. इसकी जानकारी खुद लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

इस पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म मेकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया और ट्विटर पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड करने लगा। दरअसल में पोस्टर में मां काली सिगरेट पीती हुईं दिखाई दे रही हैं। लोगों का आरोप है कि लीना की इस हरकत से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। पोस्टर में काली के सिगरेट पीने के साथ ही एक हाथ में त्रिशूल, तो एक हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है, जिसके लोग देख भड़क गए हैं। कई यूजर्स ने तो पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय को टैग करते हुए इसे बनाने वालों पर कार्रवाई की माँग की है, वहीं कई लोग फिल्ममेकर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
यूजर्स लीना मणिमेकलई से पोस्टर को सोशल मीडिया अकाउंट से हटाने की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग ‘अरेस्टलीना मणिमेकलाई’ भी ट्रेंड कर रहा है. फिल्म और इसके पोस्टर के खिलाफ गौ महासभा नेता अजय गौतम ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को शिकायत भेजी है. विवाद बढ़ते देख लीना ने नकारात्मक प्रतिक्रिया के बीच लोगों से ‘नफरत छोड़कर प्यार’ चुनने के लिए कहा.

लीना ने किया डायरेक्शन और प्रोडक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीना मणिमेकलई ने डॉक्यूमेंट्री के बारे में कहा, “‘टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी’ ने कनाडा के कुछ बेहतरीन फिल्म छात्रों को कनाडा की विविध संस्कृति के बारे में फिल्म बनाने के लिए एक कैंप में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था. ‘काली’ वह फिल्म है, जिसके जरिए मैंने हिस्सा लिया और उस कैंप में योगदान दिया. मैंने इसका निर्देशन और निर्माण किया है.”

लीना ने की प्यार देने की मांग

लीना मणिमेकलई ने आगे कहा,“फिल्म एक शाम की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जब काली दिखाई देती है और टोरंटो की सड़कों पर टहलती है. अगर आप तस्वीर देखते हैं, तो हैशटैग ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलई’ पोस्ट न करें, हैशटैग ‘लव यू लीना मणिमेकलई’ पोस्ट करें. यह काली इतने नस्लीय मतभेदों के बीच नफरत के बजाय प्यार को चुनने की बात करती है.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button