
अब उड़ाया गया ‘मां काली’ का मजाक
भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ( Leena Manimekalai) ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) का पोस्टर रिलीज किया है, जिसके रिलीज होते ही बवाल मच गया है। फिल्म के पोस्टर पर लोग नाराजगी जता रहे हैं। लोगों क कहना है कि पोस्टर से हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
Network Today
नई दिल्ली।भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने अपनी एक डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को शेयर कर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में देवी काली का चित्रण किया गया है. इसमें वह एक सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्टर से हिंदुओं की भावनाएं आहत हो गई हैं. इसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. कई लोगों ने लीना की गिरफ्तारी की भी मांग की है. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म आगा खान म्यूजिम में पहली बार दिखाई गई.

इसे ‘रिदम ऑफ कनाडा’ के हिस्से के तौर दिखाई गई थी. इसकी जानकारी खुद लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.
लीना ने किया डायरेक्शन और प्रोडक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीना मणिमेकलई ने डॉक्यूमेंट्री के बारे में कहा, “‘टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी’ ने कनाडा के कुछ बेहतरीन फिल्म छात्रों को कनाडा की विविध संस्कृति के बारे में फिल्म बनाने के लिए एक कैंप में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था. ‘काली’ वह फिल्म है, जिसके जरिए मैंने हिस्सा लिया और उस कैंप में योगदान दिया. मैंने इसका निर्देशन और निर्माण किया है.”
लीना ने की प्यार देने की मांग
लीना मणिमेकलई ने आगे कहा,“फिल्म एक शाम की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जब काली दिखाई देती है और टोरंटो की सड़कों पर टहलती है. अगर आप तस्वीर देखते हैं, तो हैशटैग ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलई’ पोस्ट न करें, हैशटैग ‘लव यू लीना मणिमेकलई’ पोस्ट करें. यह काली इतने नस्लीय मतभेदों के बीच नफरत के बजाय प्यार को चुनने की बात करती है.”
Why are Hindu gods, goddesses and articles of faith mocked, ridiculed, demeaned at the altar of 'liberal creativity'? Must Hindus be punished for their tolerance? Aren't Hindus being forced to adopt a more hardline posture? https://t.co/B5wS8J7xJu
— Sreemoy Talukdar (@sreemoytalukdar) July 3, 2022