
INDIA vs AUS : रिंकू सिंह ने मारा विनिंग शॉट, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में हराकर रचदिया इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। टीम ने इंडिया ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य साध लिया। सूर्यकुमार यादव के बाद रिंकू सिंह की शानदार पारी के बूते भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन चेज कर लिए।
विशाखापट्टनम: जोश इंग्लिस (50 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों से 110 रन) के करियर के पहले शतक पर सूर्यकुमार यादव (42 गेंदों में 80 रन) की कप्तानी पारी भारी पड़ गई। आखिरी बॉल पर रिंकू सिंह का कमाल देखने को मिला। इस तरह भारत ने 209 रन के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में दो विकेट से हराया। ये टी-20 में भारतीय टीम का सबसे बड़ा रन चेज भी है।
हाईलाइट-
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मैच में 2 विकेट से हराया
विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मुकाबला
ये जीत वर्ल्ड कप फाइनल में चार दिन पहले मिली करारी हार के जख्मों पर मरहम का काम करेगी। आखिरी ओवर में लगातर तीन विकेट गिरने के बाद अंतिम बॉल पर भारत को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी।
रिंकू सिंह ने नो बॉल पर छक्का मार कर टीम इंडिया को पहला T-20 मैच जिताया, अलीगढ़ में समर्थकों ने मनाया जश्न
अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया से T 20 के पहले मैच में आखिरी गेंद पर छक्का मार (Rinku Singh’s winning sixer in Aligarh T 20 match) कर जोरदार जीत दिलाई. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया टीम के छक्के छुड़ा दिए, जो पटाखे वन डे वर्ल्ड कप के लिए लोगों ने खरीदे थे. अब T20 के पहले मैच में भारत की जीत के बाद फोड़े गये. रिंकू सिंह ने जीत का विनिंग छक्का लगाया. इस जीत की खुशियां जहां सारे देश भर में मनाई गई. वहीं, अलीगढ़ में भी रिंकू सिंह के समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर और मिठाई बांट कर खुशियां मनाई.
रिंकू सिंह (14 गेंद में 22 रन) ने छक्का जमाया, लेकिन नो-बॉल होने के कारण उनके ये रन काउंट नहीं किए गए। ईशान किशन की 39 गेंद में 58 रन की पारी के बिना ये जीत असंभव ही थी। अब पांच मैच की सीरीज का अगला मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।