Trending

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बोले रामचरितमानस का विरोध करने वाले राक्षसवंश के लोग

देश हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए, ये तभी होगा जब लोग सनातन के प्रति जागरूक होंगे।

देश हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए, ये तभी होगा जब लोग सनातन के प्रति जागरूक होंगे।

कानपुर के लोग मेरे प्रति पागल… उस पागलपन के दर्शन भी हो गए

जी पी अवस्थी, Network Today
25नवंबर2023
कानपुर,यूपी। शुक्रवार को शहर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले कानपुर के लोग मेरे प्रति पागल हैं और आज उनके पागलपन के दर्शन भी हो गए। अरे हम कोई भगवान न है, हम गांव के नालायक, गंवार आदमी हैं। तुम सभी मेरे प्रियजन हो।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कानपुर से तीन बड़े संदेश दिये

रामचरित मानस को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिये और बोले रामचरितमानस हिंदुओं के देश मे नही पढ़ी जाएगी तो क्या पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी।

हिंदू राष्ट्र जल्द बने भारत

देश हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए, ये तभी होगा जब लोग सनातन के प्रति जागरूक होंगे।

धर्म

बहनों को साक्षी बनने से बचाने और सनातनी विरोधियों की ठठरी व गठरी बांधने के लिए हिंदू एक हो जाओ।

जब दूसरा ब्लड ग्रुप स्वीकार नहीं तो दूसरा

धर्म कैसे अपना सकते हैं…….

पवन तनय आश्रम के महंत गोपाल बाबा से कुछ इस अंदाज में मिले धीरेंद्र शास्त्री। संकट

कानपुर के लोग मेरे प्रति पागल… उस पागलपन के दर्शन भी हो गए

जब ये बाते कहीं तो उनके भक्तों ने जोरदार जयकारे लगाए। आपको बतादे की पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शात्री श्री बालाजी सेवा समिति के संस्थापक सुनील शुक्ला के अशोक नगर स्थित निवास की तीसरी मंजिल पर खड़े होकर भक्तों को संबोधित कर बोले । इससे पहले वे कैंट स्थित मंटोरा हाउस भी गए थे। अंत में मैथा तहसील के रंजीतनगर में बने पवन तनय आश्रम पहुंचे थे जहाँ हजारों की संख्या में लोग दूर दराज से शात्री जी के दर्शन करने आये हुए थे।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले हम पर्चा बनाने नहीं हनुमान जी की चर्चा बढ़ाने आए हैं जानते हो हम हनुमान जी के भक्त क्यों हैं क्योंकि वह कलयुग के राजा हैं उन्होंने सुग्रीव विभीषण और खुद भगवान श्री राम को राजा बनवाया है जिंदगी में कुछ अच्छा पाना है तो बालाजी की शरण में आए जिस तरह एमपी का मुख्यमंत्री यूपी में कोई नियम लागू नहीं कर सकता उसी तरह कलयुग में हनुमान जी की ही चलेगी हर समस्या का समाधान पाना है तो हनुमान जी के शरण में आ जाओ लहसुन प्याज मांस मदिरा छोड़ दो और बोल देना बाबा आपकी शरण में है, हमारी हंसी मत होने देना इसके बाद जब विपत्ति आएगी तब बाबा की सेना आपकी मदद करेगी ।याद रखना परमात्मा को पाना है तो महात्मा की शरण में जो ओम बागेश्वर नमः मंत्र का 108 बार जाप करना शुरू कर दो सब कष्ट दूर हो जाएंगे कटोरी में गंगाजल लेकर नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा का 108 बार जाप कर उस गंगाजल को रोगी को 40 दिन तक पिलादो रोग ठीक हो जाएगा ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हू फट स्वाहा को 108 बार पढ़ने से ऊपरी चक्करों से मुक्ति मिल जाएगी बोलो जय सियाराम ,बागेश्वर धाम की जय ,शोभन सरकार की जय हमारी कथा बाकी है जिसे सुनाने के बाद आएंगे।

भक्तों ने बागेश्वरधाम की एक झलक पाने के लिए जय-जयकार की, हाथ जोड़ किया अभिवादन

शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे कानपुर देहात के पवन तनय आश्रम, रंजीतपुर पहुंची काली कार में बैठे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाते ही भक्तों ने बागेश्वर धाम की जयकारा लगानी शुरू कर दी। आचार्य गाड़ी से उतरे और अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद सामने खड़े आश्रम के महंत गोपाल बाबा को दंडवत प्रणाम किया। महंत ने भी उन्हें दंडवत प्रणाम किया। पत्रकारवार्ता के दौरान वहीं जब उनसे चुनाव परिणाम के बारे में पूछा गया तो कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। क्या राजनैतिक पार्टियां महंतों का फायदा लेती हैं इस सवाल को मुस्कुराकर कर टाल दिया। अंत में यहीं से बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button