
Network Today
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 हाईलाइट्स: भारत ने आखिरी ओवर में जाकर मैच किया अपने नाम
हाइलाइट्स
- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच
- भारत ने पांच विकेट सेज जीता मुकाबला
- रवींद्र जडेजा-हार्दिक ने खेली शानदार पारी
- वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला पूरा
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है.
दुबई । भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला पूरा किया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पाकिस्तान 19.5 ओवर खेल पाई और 147 रन बनाकर आउट हो गई. मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. इफ्तिखार अहमद ने भी 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार, हार्दिक ने तीन, अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया. भारत ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. रवींद्र जडेजा, विराट कोहली ने 35 और हार्दिक ने 33 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान-बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस राऊफ, शहनबाज दाहानी.