
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर। स्टार ग्रामोधोग सेवा संस्ािा द्वारा आयोजित व केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परषिद द्वारा प्रयोजित जनपद कानपुर में 5 योग केन्द्रो, हसनापुर, लालपुर, एमा कटरा, दस्तमपुर एवं अकबरपुर जनकपुरी मैदान में विधिवत योग शिविर का प्रारम्भ हुआ। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नरेन्द्र सिंह ने बताया कि एक माह तक चलने वाले योग कैंप का शुभारम्भ हो चुका है। जनपद के केंद्रीय कैंप अकबरपुर में सुबह 5 बजे संस्था के सचिव नरेन्द्र सिंह, योग विशेषज्ञ डा0 जेएन आर्य, आचार्य प्रवीण, कुलदीप आर्य औरकई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में दीप प्रज्जवलित कर ऊं शब्द का उच्चारण कर योग प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ हो गया जहां काफी संख्या में महिलाए, पुरूष व छात्र व छात्राओं ने योग सीखा।