
Network Today
कानपुर आउटर को खत्म करके कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में शामिल कर लिया गया है। आज मंगलवार से कानपुर कमिश्नरेट में कानपुर के सभी 49 थाने शामिल कर लिए गए हैं। कानपुर को चार जोन और 14 सर्किल में बांटा गया है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कमिश्नरेट में आउटर को शामिल करने के बाद अफसरों की तैनाती भी कर दी है। किस अफसर के क्षेत्र में कौन सा थाना

सर्किल और एक नया जोन बढ़ा, दायरा भी बढ़ाया गया
25 मार्च 2021 को कानपुर में पुलिस कमिश्ररेट लागू किया गया था। तब कानपुर कमिश्ररेट में 34 थाने थे। बाद में 4 नाए थाने बनाए गए और अब आउटर के 11 थानों को कानपुर कमिश्नरेट में शामिल करने के साथ 49 थानों का नया कमिश्नरेट मंगलवार से बन गया है। 3 नवंबर को कैबिनेट बैठक में आउटर को खत्म करने का प्रस्ताव पास हो गया था। इसके बाद से कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कानपुर का नया खाका खींचकर शासन को भेजा था। सहमति मिलने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने सोमवार को कानपुर को चार जोन और 14 सर्किल में बांटा है। जोन और सर्किल दोनों का दायरा बढ़ाया गया है।
ये थाने कमिश्नरेट में हुए शामिल
महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिधनू, घाटमपुर, साढ़, सजेती, ककवन, शिवराजपुर, सजेती, चौबेपुर, बिल्हौर शामिल हैं। इसके साथ ही चौबेपुर व सजेती में बनाए गए तीन नए महिला थाने भी कमिश्नरेट के दायरे में होंगे।
दो सर्किल खत्म, तीन नए बनाए गए
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि आउटर में सदर, बिल्हौर और घाटमपुर सर्किल थे। अब सदर को खत्म कर दिया गया है। सदर सर्किल के थाने को चकेरी में जोड़ दिया गया है। इसी तरह गोविंद नगर सर्किल को खत्म करके नौबस्ता सर्किल बनाया गया है। इसके साथ ही पनकी भी नया सर्किल बनाया गया है।