
भूकंप के झटकों से भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान की धरती हिल गई है. भूकंप ने अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई है और यहां कम से कम 2500 लोगों की मौत हो गई है.
Network Today
Updated On – 5:40pm, Wed, 22 June 22
अफगानिस्ता ।भूकंप के झटकों से भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Pakistan) की धरती हिल गई है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप (Earthquake Alert) की तीव्रता 6.1 मापी गई है. इस भूकंप ने अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई है और यहां अब तक 2500 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि भारी संख्या में लोग घायल हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई पर था. देश द्वारा संचालित बख्तर समाचार एजेंसी ने बताया कि बचाव दल को हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाया गया.

देश पर ऐसे समय में यह आपदा आई है, जब अफगानिस्तान पर तालिबान का क्रूर शासन है. देश गरीबी और भुखमरी से जूझ रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी अफगानिस्तान से दूरी बनाए हुए है. इस स्थिति में 3.8 करोड़ की आबादी वाले देश में क्या सही ढंग से बचाव अभियान चलाया जा सकेगा.

सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर के महानिदेशक अब्दुल वाहिद रयान ने ट्वीट किया कि पक्तिका में 90 मकान तबाह हो गए हैं और कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. पाकिस्तान सीमा के पास स्थित पक्तिका प्रांत से आ रही तस्वीरों एवं वीडियो में पीड़ितों को हेलीकॉप्टर के जरिए क्षेत्र से निकालते हुए देखा जा सकता है. ऑनलाइन तस्वीरों में मिट्टी की ईंटों से बने मकान गिरे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं स्थानीय लोग भी मलबा हटाते दिख रहे हैं.
खोस्त प्रांत में भी भूकंप में कई लोगों के घायल होने और मारे जाने की आशंका
रयान ने कहा कि पड़ोसी खोस्त प्रांत में भी भूकंप में कई लोगों के घायल होने और मारे जाने की आशंका है. तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया, ‘पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप में, हमारे देश के सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं और कई मकान तबाह हो गए.’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि स्थिति को संभालने के लिए तुरंत अपने दल मौके पर भेजें.’
पाकिस्तान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
अफगानिस्तान के अलावा लाहौर, मुल्तान, क्वेटा और पाकिस्तान के कई अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में कम तीव्रता का भूकंप आया. पाकिस्तान में इससे पहले मंगलवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने इस बात की जानकारी दी. उसने बताया कि पड़ोसी देश में देर रात दो बजकर 24 मिनट पर भूकंप आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 आंकी गई.