
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के नर्वल में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव से बाहर सुनसान जगह पर बंबा किनारे सड़क पटरी पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। नर्वल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। सोमवार सुबह युवक घर से मजदूरी करने जाने की बात कहकर निकला था। रात में युवक घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने बीच सड़क खून से लथपथ शव देखा तब घटना की जानकारी हुई।
नर्वल के ग्राम रोशनपुर निवासी 30 वर्षीय छोटे कोरी मजदूरी करता था। सोमवार सुबह करीब 9 बजे छोटे घर से मजदूरी करने जाने की बात कहकर घर से निकला था। छोटे का काम सेमरुवा में चल रहा था। देर शाम छोटे जब घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने आसपास जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर रात भी जब छोटे घर नहीं आया तो काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला।
मंगलवार सुबह पाली- सवायजपुर मार्ग पर स्थित बंबा के किनारे सड़क के बीच छोटे का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ देखा तो लोगों ने उसके घर में सूचना दी। इस बीच नर्वल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव के पास से कुल्हाड़ी बरामद की है। इससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं अौर हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया है। घटनास्थल से रोशनपुर की दूरी लगभग एक किमी है आैर आसपास कोई गांव भी नहीं है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है। नर्वल इंस्पेक्टर जेके शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मौके से एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है। स्वजन ने अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।