
कानपुर। दिल्ली के एम्स में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आ गया है। 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान उनको हार्ट अटैक आया था। उनके ठीक होने की फैंस दुआएं कर रहे थे। राजू श्रीवास्तव के दोस्त और कानपुर के फेमस कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने अलग ही अंदाज में लोगों को राजू के होश में आने की सूचना दी। वीडियो बनाकर वह अपनी खुशी का इजहार करते दिखे।
15 दिन से वेंटीलेंटर राजू श्रीवास्तव अपनी जिदंगी और मौत से जंग कर रहे थे। गुरुवार को उनके होश में आने की सूचना मिलते ही फैंस खुशी से झूम उठे। राजू श्रीवास्तव के ठीक होने के लिए कानपुर समेत पूरे भारत में पूजा-पाठ का दौर चल रहा है।
अन्नू अवस्थी ने अपने अंदाज में दी सूचना
राजू श्रीवास्तव के मित्र और उनके साथी हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने आज वीडियो जारी कर उनके होश में आने की जानकारी दी। उन्होंने अपने अंदाज में हंसमुख तरीके से राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि उनके मित्र और साथी कलाकार राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। अब जल्द ही पहले की तरह हमारे गजोधर भैया सबको हंसाएंगे।