
गर्ल्स के एनसीसी परेड और बैंड ने बांधा समां
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर,यूपी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में किदवईनगर स्थित कानपुर दक्षिण के जानेमाने कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर काॅलेज में भव्य झंडारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कालेज स्थित एनसीसी की 11वीं यूपी गल्र्स बटालियन की कैडेट्स ने अपनी एएनओ शैलजा रावत के नेतृत्व में शानदार परेड का आयोजन किया। एनसीसी गल्र्स बटालियन कैडेट्स ने बैंड की आवाज से कदमताल मिलाते हुये मुख्य अतिथि, विद्यालय के अध्यक्ष ओंकारनाथ अवस्थी का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुमार अवस्थी और प्रधानाचार्या ममता त्रिवेदी ने अपनी स्पीच में सभी स्टूडेंट्स को 26 जनवरी एवं गणतंत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर केके इंटर कॉलेज में जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कानपुर दक्षिण भाजपा की अनीता त्रिपाठी ने कम्पटीशन में भाग ले रहे बच्चो को मोदी जी और योगी जी की योजनाओं के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि बच्चियों ने जो उत्साह दिखाया आज माननीय मोदी जी के नेतृत्व में बच्चियां खुलकर सामने आ रही हैं और हर कंपटीशन में भाग ले रही हैं माननीय मोदी जी को योगी जी को सादर प्रणाम करते है जिनकी वजह से देश मे सभी योजनाएं चल रही है। देश विकास हो रहा है।
देखिये ये पूरी खबर .…👇
एनसीसी कैडेट्स और समस्त स्टाफ ने स्टूडेंट्स एवं एकदूसरे को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम संचालन स्टाफ की हेमा ने किया। इस मौके पर टीचर्स में अर्चना मिश्रा, रीना, ज्योत्सना, गल्र्स बटालियन पीआई स्टाफ के भवन सिंह, वेदांत सिंह आदि प्रमुख रूप से अनीता त्रिपाठी उपस्थित रही।