
Network Today
कानपुर।राजस्थान की गौरव और विश्व ब्राह्मण सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा डा अनीता मिश्रा राजस्थान से बनारस जाते समय कई जगह उनका सम्मान किया गया इसी बीच कानपुर में उनकी मुलाकात कानपुर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय जी से मुलाकात कर उनका सम्मान भी किया इस मुलाकात में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपाशंकर दीक्षित वहीं राष्ट्रीय हेल्प फाउंडेशन से सपना सोनी नरेंद्र जी शर्मा बाबूलाल शर्मा कंचन और सुमन जी मौजूद रही वही राष्ट्रीय महामंत्री डा रागनी मिश्रा और मेयर के प्रतिनिधि अनुराग तिवारी ने बताया कि मा अध्यक्ष ने मेयर से समाज को लेकर मुलाकात की । फिर अपने कई पदाधिकारियों के साथ उन्नाव के लिए प्रस्थान किया वह मृत परिवार से मुलाकात करेगी फिर लखनऊ प्रयागराज बनारस होते हुए राम भगवान की नगरी में पहुंचेगी वहा संत समागम को संबोधित करेगी।