
पानीपत | करनाल के कुटेल में बनने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम कल्पना चावला के बजाय दीनदयाल उपाध्याय होगा। सोमवार को सेकंडरी एजुकेशन हरियाणा के निदेशक कार्यालय ने इसका नाम दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस करने संबंधी पत्र जारी किया है। जबकि 13 दिसंबर 2014 को चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक में सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में फैसला हुआ था कि मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम कल्पना चावला के नाम पर होगा। साथ ही कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को भी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कर दिया जाएगा।