
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर 18 मई । पहल स्कूल आॅफ डिजाइन, सवरूप नगर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल की निदेशिका छवि सिंह ने बताया कि कानपुर के 17 स्कूलों में क्रिएटिव एप्टिटयूड टेस्ट काराया गया था, जिनके टाॅप 5 विजेताओं को पुररूकृत किया गया है। कार्यक्रम का उददेश्य शहर के छात्र-छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारना व डिजाइनिंग कैरियर विषय में जागरूक करना है। मुख्य अतिथि एएनडी कालेज की फाइन आर्टस विभाग की प्रो0 राज किशोरी कहा जागरूक्ता कार्यक्रम से न सिर्फ प्रतिभाओं का सम्मान होता है बल्कि विधार्थियों को कुछ नया करने की सीखमिलती है। उन्होने निफ्ट की परीक्षा में 2 रैंक से उत्तीर्ण हुए छात्र प्रज्जुवल मिश्रा को सम्मानित कर बधाई दी। कार्यक्रम में प्रो0 गीता माथुर, सारांश सहगह, बैग्लौर की बुन्दा एवं हैदराबाद की प्रियांशी भी मौजूद रही, जिन्होने छात्र छात्राओं को डिजाइनिग में करियर बनाने के लिए जागरूक किया। बुन्दा ने बताया कि डिजाइंनिंग में करियर का खेत्र काफी बढ चुका है जिसमें फुटवियर डिजाइनिंग, आर्किटेक्ट डिजाइनिंग भी शामिल है। आप सभी अपनी स्वेच्छा से अपना कैरियर चुन सकते है। कार्यक्रम के अन्त में छवि सिंह ने प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया।