
गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दिल्ली जाकर रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव से भेंट कर,उन्हें ज्ञापन सौंपा।
Network Today
15 अगस्त 2023
नई दिल्ली/यूपी कानपूर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रेल मंत्री से जरीब चौकी क्रॉसिंग को, सड़क मार्ग से खुले रहने देने के विकल्प के साथ, मंधना तक रेलवे ट्रैक के एलिवेटेड ट्रैक का,जल्द शिलान्यास पूजन कर,काम शुरू कराने की मांग की साथ ही, उक्त ट्रैक को जरीब चौकी क्रॉसिंग के बाद से, अनवरगंज आदि विकल्प से डिजाइन करा कर, प्रारंभ करने की मांग की। कानपुर से 02 सीधी नई ट्रेनें मांगी।एक रामेश्वरम हेतु,तथा एक देहरादून हेतु(वाया मंधना कन्नौज फर्रुखाबाद शाहजहांपुर बरेली होते हुए) मांगी
विधायक ने रेल मंत्री से, जरीब चौकी क्रॉसिंग के खुले रहने/रखने की मांग की, और एलिवेटेड ट्रैक को जरीब चौकी चौराहे के पास से उठा कर के, या अनवरगंज से बनाने हेतु आग्रह किया। विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर चूँकि, कानपुर से भली भांति परिचित है, अतः उन्होंने भी,रेलवे अधिकारियों के साथ हुई विगत बैठक में,
जरीब चौकी क्रॉसिंग के खुले रखे जाने पर बल दिया था। विधायक जी ने कहा कि व्यापारियों एवं उद्योगों तथा आम नागरिकों के आवागमन की आराम दायक सुविधा को देने हेतु, यह हमारे कानपुर की परम आवश्यकता भी है कि जरीब चौकी क्रॉसिंग को खुला रखा जाए।क्योंकि कालपी रोड से जुड़ाव हेतु तथा ट्रैफिक के ओवरलोड होने के कारण से यह अतिरिक्त मार्ग कानपुर को जाम के कलंक से बचाएगा।
इस कारण से,जरीब चौकी के बाद से ही, एलिवेटेड ट्रैक को उठा लिया जाए।आईआईटी की रिपोर्ट भी इसी पक्ष की है और नीति आयोग ने भी ग्रीन सिग्नल दे दिया है।अब जल्द ही इसका शिलान्यास कराके,कार्य को प्रारंभ कराया जाए।
मा.मंत्री जी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इसका पूजन कराकर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,ज्ञापन नोट देते हुए मंत्री से कहा कि पूर्व में कभी मेनचेस्टर का जाने वाला तथा पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश से सीधी कनेक्टिविटी रखने वाला कानपुर महानगर में उद्योग और व्यापार के बड़े केन्द्र है।और कानपुर, आस पास के 16,17 जिलों से सीधा जुड़ा हुआ है। मात्र कानपुर शहर की ही आबादी लगभग 55 लाख से भी ज्यादा है और बड़ी संख्या में लोगों का अवगामन मात्र रेलवे पर ही आधारित है।
यहाँ लाखों की संख्या में देहरादून जाने वाले यात्रियों की संख्या है। जो बहुत बड़े मार्ग से समय और पैसे की बर्बादी के साथ यात्रा करने को मजबूर है। या देहरादून जाने के लिए,लखनऊ जाकर ट्रेनों को पकड़ने के लिए मजबूर रहते हैं।
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि कानपुर से बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु भी हैं,जिनको दर्शन हेतु, रामेश्वरम धाम तथा संबंधित दक्षिण भारत की दर्शन यात्रा और पर्यटन की दृष्टि से जाना होता है। परन्तु कानपुर से रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग एवं दक्षिण भारत को जोड़ने वाली कोई भी सीधी ट्रेन नही है।
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा कि कृपया दो ट्रेनें कानपुर से चलाने की कृपा करें। विधायक ने रेल मंत्री से 2 मांगे की👇
(1)- कानपुर से देहरादून रूट पर वर्तमान मे चलने वाली ट्रेन अधिक लम्बे मार्ग से वाया अलीगढ़ एवं वहां से वापसी करती हुई मुरादाबाद से होकर देहरादून जाती है। जबकि,पूर्व में मीटर गेज की रेलवे लाइन थी परंतु वर्तमान में बड़ी रेल लाइन के पड़ जाने के बाद, अब कानपुर से मंधना-बिल्हौर-शाहजहांपुर- बरेली होकर, सीधे मुरादाबाद तक मात्र 5 से 6 घंटे में पहुंचा जा सकता है। परंतु वाया अलीगढ़ तक मात्र मुरादाबाद पहुंचने में लगभग 10 घंटे का समय लगता है और मुरादाबाद से आगे का देहरादून तक एक ही(सेम) रूट है।जिसके कारण यात्रीगण को,उनकी कम समय की रेल यात्रा को,उन्हें अधिक समय पर पूर्ण करने एवं अधिक पैसे खर्च करने को मजबूर होना पड़ता हैं। जिसमें ट्रेन भी पूरी तरह ओवरलोड (फुल) रहती हैं एवं यात्रियों को सदैव प्रतीक्षा सूची का टिकट ही मिलता है। तथा नए रूट के संबंधित स्टेशनों और क्षेत्रों की जनता को भी कनेक्टिविटी तथा रेल मंत्रालय को भी, व्यापार/सेवा देने में लाभ होगा।
(2)-विधायक जी ने मा. मंत्री जी से कहा कि, कानपुर से रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालूगण अपनी यात्रा को, अतिरिक्त रूप से,लगभग 500 कि.मी. दूर दिल्ली से(बड़े रूट से)करने को मजबूर रहते हैं। जिसके कारण श्रद्धालुओं को काफी समस्यायें उत्पन्न होती है। और आमजन को समय और पैसे की अनावश्यक बर्बादी तथा अपने परिवार के साथ, अव्यवस्थाओं से जूझने को मजबूर होना पड़ता है। जिसके दृष्टिगत उक्त दोनों रूट पर,नई ट्रेन, रेल सुविधा चलाये जाने की अतिआवश्यकता है।
विधायक जी ने मंत्री जी से कहा निवेदन है कि, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं आम जनता को दर्शन/आवागमन हेतु राहत देने के लिये तथा रेल मंत्रालय के राजस्व को भी बढ़ाने की दृष्टि से, उपरोक्त दोनों ट्रेनें कानपुर से रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग तक नई ट्रेन सुविधा एवं कानपुर से देहरादून तक नया रूट पर,सीधी ट्रेन देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कृपा करें।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि मंत्री जी ने अग्रिम कार्रवाई करने हेतु, सकारात्मक दृष्टि से आश्वस्त किया।