
Network Today

जम्मू-कश्मीर के चंदनवाड़ी में दर्दनाक हादसा हुआ है. ITBP के 39 जवानों को लेकर जा रही एक बस नदी में गिर गई. बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. बस में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 37 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान सवार थे.
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
पहलगाम से चंदनवाड़ी 16 किमी दूर है. अमरनाथ यात्रा हाल ही में समाप्त हुई है. इस यात्रा से तैनात किए गए सुरक्षाबल के जवान अपनी ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि जिस बस में जवान सवार थे वह सिविल बस थी और अचानक उसका ब्रेक फेल होने के बाद बस सड़क किनारे नदी में जा गिरी।
अमरनाथ यात्रा में किए गए थे तैनात
जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। अमरनाथ यात्रा के इलाके की सुरक्षा लिए जवानों को तैनात किया गया था। हादसे में कई के घायल होने की आशंका है।
200 फीट गहराई में गिरी बस
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में जवानों को तैनात किया जाना था। बस करीब 200 फीट नीचे नदी में जा गिरी। बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अभी तक कितने जवान प्रभावित हुए हैं यह बात साफ नहीं हुई है।