
Network Today
शहर का पहला इंटरनेशनल लेवल का स्वीमिंग पूल अप्रैल माह तक शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि प्रोजेक्ट 2 माह देरी से चल रहा है। नानाराव पार्क के फूलबाग स्थित स्वीमिंग पूल का निर्माण वर्ष-1968 में किया गया था। 55 साल बाद इस स्वीमिंग पूल को रेनोवेट कर इंटरनेशनल स्वीमिंग फेडरेशन “फिना” के नियमों के तहत बनाया जा रहा है।
80 परसेंट पूरा हो चुका कार्य
शुक्रवार को कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया। योजना का 80 परसेंट कार्य पूरा हो चुका है। कमिश्नर ने बताया कि यह बीते समय में एक पहचान के रूप में अपनी तरह का पहला स्वीमिंग पूल था, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग व स्वीमर्स स्वीमिंग प्रैक्टिस करते थे। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।
एक साथ तैर सकेंगे 6 तैराकी
ये स्वीमिंग पूल 50×18 मीटर का बनाया जा रहा है। ये ओलम्पिक के मानकों के अनुरूप है। इसमें एक समय में 6 तैराकों द्वारा स्वीमिंग की जा सकेगी। इसे पूरी तरह कवर्ड किया गया है। ये साल के 8 महीने प्रयोग में लाया जा सकेगा। ह्यूमिडिटी कन्ट्रोल के लिए रूफ वेन्टिलेटर का भी लगाया जाएगा। छोटे बच्चों के आकर्षण एवं मनोरंजन के लिए एक अतिरिक्त “स्प्लैश पूल एवं रेन फारेस्ट शॉवर”/“बेबी पूल” की भी सुविधा होगी।
7 दिन में मांगी कार्य योजना
कमिश्नर ने स्वीमिंग पूल के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है। ताकि लोगों के लिए अप्रैल माह में इसका शुभारंभ किया जा सके। स्वीमिंग पूल के पास खाली पड़ी जमीन पर बच्चों के लिए फन जोन बनाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने ग्रीन बिल्डिंग के प्रमाणीकरण के लिए आवेदन करने के भी निर्देश दिए। वहीं नानाराव पार्क के प्रवेश द्वार से स्वीमिंग पूल तक के मार्ग को विकसित किया जाएगा।