Trending

उद्धव ठाकरे ने छोड़ा CM आवास , मातोश्री पहुंचे

मातोश्री के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद शिवसैनिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया

Network Today

  • Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के बागी तेवर से संकट में सरकार

    महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार संकट में नजर आ रही है. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत करते हुए पार्टी के कुछ विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा जमाया हुआ है. पिछले दिनों संपन्न विधान परिषद चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की आशंकाओं के बीच उनके इस कदम से राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एवीए) सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Maharashtra Political Crisis Today Latest News: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट की स्थिति बनी हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  की अगुवाई वाली सरकार संकट में नजर आ रही है, क्योंकि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बगावत करते हुए पार्टी के कुछ विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा जमाया रखा है.।

एक दिन पहले संपन्न विधान परिषद चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की आशंकाओं के बीच शिंदे के बागी तेवर से राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA Government) सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े होने लगे हैं. संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने आज अहम बैठक बुलाई है तो उन्होंने अपने 2 सहयोगियों को गुजरात भेजा है ताकि शिंदे को मनाया जा सके. दूसरी ओर, शिवसेना (Shiv Sena) के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि शिंदे ने मुख्यमंत्री ठाकरे से अनुरोध किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें. पूरे घटनाक्रम से जुड़े अपडेट्स के लिए लगातार पेज पर बने रहें…

 

22 Jun 2022 10:44 PM (IST)

Uddhav Thackeray Matoshree Live Updates: मातोश्री पहुंचे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार रात को सरकारी आवास वर्षा खाली करके मातोश्री पहुंच गए हैं. इस दौरान मातोश्री के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद शिवसैनिकों ने उनका

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button