
Network Today
यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार युद्ध खत्म करने को लेकर बड़ा संकेत दिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि, रूस यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करना चाहता है और इसमें अनिवार्य रूप से एक कूटनीतिक समाधान शामिल होगा। रूसी राष्ट्रपति की ये टिप्पणी उस वक्त आई है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका का दौरा किया है और अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है।
अमेरिका ने यूक्रेन को दी पैट्रियट मिसाइल
बता दें कि रूस ने बुधवार को यह भी जानकारी दी है कि यूक्रेन में मौजूद अमेरिकी पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली को रूस ध्वस्त करने की कोशिश करेगा। बता दें कि समाचार एजेंसी रॅायटर्स के मुताबिक, अमेरिका, यूक्रेन में रूस के खिलाफ पैट्रियट मिसाइल भेजने की योजना को अंतिम रूप दे रहा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत में यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल देगा।