
दिव्या अवस्थी, Network Today
15 अगस्त 2023, 6:48pm
कानपुर, यूपी। आज 15 अगस्त 2023 को श्री सनातन धर्म बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज मे ‘मेरी माटी, मेरा देश, मेरा तिंरगा थीम के अन्तर्गत भारत का 77वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
छात्राओं ने देशभक्ति एंव योगा की महत्वत्ता को बताने वाले कार्यक्रमों को मंच पर प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन आरुषि तिवारी व आरुषि पाठक ने किया। देशभक्ति के कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों में जोश भर दिया।
मुख्य अतिथि श्री मोहन अग्रवाल जी ने ध्वजारोहण करा एवं अपने विचारों से छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
सनातन धर्म सभा के अन्य विद्यालयो के छात्र एवं छात्राओं का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
प्रधानाचार्या श्रीमति पूजा मिश्रा एंव प्रबन्धक श्री वीरेन्द्र मिलल जी ने सभी की सराहना करी।अन्त में सभी छात्राओं और स्टाफ को मिष्ठान वितरण किया गया।