
Network Today
कचानक के दयारान इलाके में रात करीब 11 बजे पुलिस पार्टी ने ड्रोन गतिविधि को देखा और उस पर फायरिंग की. ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया, हालांकि ड्रोन को नीचे नहीं लाया जा सका.
J&K | Last night BSF observed a drone activity in Kanachak area & fired bullets at the drone. Immediately Police party was deployed & followed anti-drone SOP was followed. Around 11 pm at Dayaran area of Kanachak, police party observed the drone activity and fired at it again.
— ANI (@ANI) June 7, 2022
नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए हमारे जवान तैनात’
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती आबादी के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सैनिकों को तैनात किया गया है. सिंधु ने कहा कि हमारे विरोधियों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सेना और बीएसएफ के जवान नियंत्रण रेखा पर तैनात हैं.’ उन्होंने कहा कि जवानों के कौशल को उन्नत करने के लिए नियमित रूप से उन्नत पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. डीआईजी ने सेक्टर मुख्यालय राजौरी में कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया.