Trending

एनबीसीसी के पूर्व जीएम डीके मित्‍तल के घर इनकम टैक्‍स का छापा, करोड़ों का कैश बरामद ; नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ीं 2 मशीनें 

Network Today

एनबीसीसी के पूर्व अधिकारी डीके मत्‍तल के घर इनकम टैक्‍स का छापा, करोड़ों का कैश मिला; नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ीं 2 मशीनें

नोएडा में एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्‍तल के घर इनकम टैक्‍स का छापा पड़ा है। छापे में इतना कैश मिला है कि नोटों को गिने के लिए दो मशीनें मंगानीं पड़ी। अब तक करीब 2 करोड़ रुपए मिलने की सूचना है।

एनबीसीसी पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर पर हुए आयकर छापे में भारी नकदी बरामद हुई है। (Photo Credit – Twitter/sahilrizvi 

एनबीसीसी यानी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के पूर्व अधिकारी डीके मित्तल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, मित्तल के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। इनकम टैक्स ने शुक्रवार देर रात से जारी सीबीआई की छापेमारी को ज्वाइन किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीके मित्तल के घर से अब तक 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और ज्वैलरी बरामद हो चुकी है।

एनबीसीसी यानी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के पूर्व अधिकारी डीके मित्तल पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। मामले में सीबीआई पहले से ही जांच कर रही थी। इसी संबंध में सीबीआई ने शुक्रवार देर रात को छापा मारा था। डीके मित्तल का घर नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित है। छापेमारी में जांच एजेंसी को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।

 

वहीं, CBI और IT पूर्व सीजीएम के परिवार से पूछताछ भी कर रहा है. साथ ही अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े किसी पुराने मामले को लेकर की गई है, या किसी अन्य शिकायत के बाद छापेमारी की गई है.

NBCC के पूर्व सीजीएम का आवास.

नोएडा पुलिस ने बताया कि छापेमारी सीबीआई और आयकर विभाग ने 19 सेक्टर के A-182 नंबर घर में छापा मारा गया है. स्थानीय पुलिस को शुक्रवार शाम जांच एजेंसी की तरफ से सूचना दी गई थी. पुलिस टीम पूरा सहयोग कर रही है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button