
Network Today
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वायरल, डेंगू, चिकनगुनिया समेत दूसरे बुखार से निपटने के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम 24 घंटे चिकित्सालय में मुस्तैद रहे। ओपीडी व भर्ती रोगियों को चिकित्सालय से ही दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। अधिकारी समय-समय पर मुख्य दवा स्टोर में स्टॉक चेक करें।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को प्रदेशभर के सीएमओ व सीएमएस को रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि रोगियों को अस्पताल की ही दवाएं मुहैया कराई जाएं। इसके लिए चिकित्सालय में पर्याप्त एंटीबायोटिक व बुखार के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के इंतजाम करें। डॉक्टर मरीजों को चिकित्सालय में उपलब्ध दवाएं लिखें।