
भारत की शानदार जीत; न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा कर फाइनल में पहुचा , शमी ने रचा इतिहास
Network Today 15नवंबर 2023
India vs New Zealand Semifinal: ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में पहुँच गया है. भारत ने 2003 के वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत लगातार 10 मैच जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रनों का स्कोर खड़ा किया.
विराट कोहली ने 113 गेंदो का सामना करते हुए 117 रनों की शानदार पारी खेली है.

वहीं श्रेयस अय्यर ने भी कमाल की पारी खेली है. उन्होंने 70 गेंदों में 105 रन बनाएं हैं. इसके अलावा शुभमन गिल ने 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए.

इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबजों ने भी अपना दम दिखाया. भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में शमी ने इतिहास रच दिया है. जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट चटकाए. इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने बेहद ही शानदार लय में दिखे हैं. पिछले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में शमी ने 5 विकेट झटके थे.
वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कुछ कमाल नहीं कर सके. टिम साउथी ने 10 ओवर में 100 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 86 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं बल्लेबाजों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा रन डेरिल मिशेल ने बनाया. मिशेल ने 119 गेंदो का सामना करते हुए 134 रन बनाए. वहीं केन विलियमसन ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन जोड़े।
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन ( कप्तान ), डेरियल मिचेल , टॉम लैथम ( विकेटकीपर )
इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा ( कप्तान ) , शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.