
सेंट्रल स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुिलस (जीआरपी)और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को चुनौती देते हुए लुटेरे ने प्लेटफार्म नंबर एक पर टिकट काउंटर के अंदर रुपये गिन रही महिलाकर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। जब तक महिलाकर्मी शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ी, आरोपित भाग निकला। खास बात यह कि शनिवार की घटना दबाए रखी गई और मामला चोरी में दर्ज किया गया है।
सेंट्रल स्टेशन पर कैंट की ओर प्लेटफार्म नंबर एक के पास टिकट काउंटर है। कर्मचारी सुलेखा शनिवार रात करीब पौने दस बजे काउंटर बंद कर रुपये गिन रही थीं, लेकिन अंदर जाने का दरवाजा खुला हुआ था। इस दौरान एक लुटेरा घुस आया और करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर भाग निकला।
सुलेखा जब तक उसके पीछे दौड़ीं, लुटेरा रेलवे ट्रैक किनारे होते हुए भाग निकला। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है जो संगम एक्सप्रेस से उतरकर टिकट काउंटर की ओर जाता नजर आ रहा है। उसका चेहरा कुछ धुंधला है। उसकी तलाश की जा रही है।