
Network Today
देश के मौजूदा माहौल को लेकर लगातार एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) पर हमलावर हैं. वहीं बीजेपी भी असदुद्दीन ओवैसी पर भड़काऊ भाषण देकर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने असदुद्दीन ओवैसी के लिए औरंगजेब की औलाद जैसे शब्द का इस्तेमाल कर पलटवार किया.
असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बीजेपी और आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि औरंगजेब द्वारा की गई गलतियां अगर ओवैसी उसकी निशानी समझते हैं तो इसका मतलब तो वो खुद को औरंगजेब की ही औलाद समझते हैं. क्योंकि इतिहास में औरंगजेब एक आक्रांता के तौर पर ही जाना जाता है जिसने हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़कर वहां पर मुस्लिम समुदाय से जुड़ी हुई निशानियां को स्थापित किया ।