
लखनऊ| वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने की घटना ने प्रदेश भर में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे मजदूरों सहित करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका है, वहीं अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इस औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। वहीं यूपी सीएम ऑफिस की ओर से मामले पर बयान आया है। वहीं पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है।
यूपी सीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है, तो वहीं जिला प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। ट्वीट में लिखा है, “यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर दुख जताया है और उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे।” इसी के साथ ही सीएम योदी ने घटना पर तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जिसको 48 घंटे के भीतर सुस्पष्ट और विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।