
Network Today , Updated Thu, 12 Jan 2023 09:48 PM IST
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से ठीक पहले राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
टारगेट किलिंग की भी प्लानिंग कर रहे थे आतंकी
इनमें से एक का संबंध कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के मददगार के तौर पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों टारगेट किलिंग की भी प्लानिंग कर रहे थे। पुलिस को संदिग्धों के मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट बरामद हुआ है।
फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर स्पेशल पूछताछ कर रही है। बता दें कि अर्शदीप डल्ला केटीएफ यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स का खूंखार आतंकी है। दो दिन पहले ही गृहमंत्रालय ने अर्शदीप डल्ला को आतंकी घोषित किया था।