NETWORKTODAY.IN
छत्तीसगढ़,दंतेवाड़ा। चोलनार और किरंदुल के बीच नक्सलियों का लगाया गया विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि धमाके के बाद सड़क पर 7 मीटर का गड्ढा बन गया। नक्सलियों ने वहां 50 किलोग्राम से ज्यादा का विस्फोटक इस्तेमाल किया। एसपी ने इस बात की तसदीक की है।
वहीं धमाके के बाद नक्सली जवानों के हथियार भी लूट ले गए। नक्सली जिन हथियारों को लूट ले गए हैं उसमें 2 Ak47, 2 इंसास राइफल, 2 SLR और ग्रेनेडशामिल है। धमाके में 6 जवान शहीद हुए हैं जबकि एक जवान गंभीर है। गंभीर रुप से घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। दंतेवाड़ा के चोलनार और किरंदुल के बीच नक्सलियों के किए गए धमाके में 6 जवानों की शहादत के बाद पुलिस की उच्चस्तरीय बैठक हुई। पुराने पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में नक्सल ऑपरेशन डीजी डीएम अवस्थी के साथ नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी के अफसर मौजूद थे।बैठक में ताजा हमले पर विचार विमर्श कर उस इलाके में फोर्स की सक्रियता बढ़ाए जाने पर भी चर्चा हुई। नक्सलियों के इस हमले में शहीद होने वाले जवानों के नाम जिला पुलिस बल के हेड कांस्टेबल राम कुमार यादव, कांस्टेबल टिकेश्वर ध्रुव, सलीकाराम सिन्हा, सीएएफ के हेड कांस्टेबल विक्रम यादव, कांस्टेबल रवि पटेल, राजेश सिंह हैं। वहीं सीएएफ के कांस्टेबल अर्जुन राजभर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
देखिये घटना स्थल की तस्वीरें