
जी पी अवस्थी, NetworkToday, 2 दिसंबर 2023
कानपुर,यूपी। पहली बार आईएमए कानपुर क्रिकेट प्रीमियम लीग आज से शुरू हो रही है।
दो दिसंबर से शुरू होने वाले लीग के मैच दिन और रात्रि के होंगे। लीग का शुभारंभ डीएम विशाख जी. करेंगे। पुरस्कार वितरण तीन दिसंबर को मुख्य अतिथि रिमझिम इस्पात के सीएमडी योगेश अग्रवाल करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने आईएमए ऑफिस परेड में हुई प्रेसवार्ता में बताई। आईएमए कानपुर के सचिव डॉ. कुनाल सहाय, उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट के मुकाबले कैंट स्थित कानपुर क्लब में खेले जाएंगे। प्रेसवार्ता में डॉ. संजय गुप्ता, क्रीडासचिव डॉ. पीयूष मिश्रा, आदि मौजूद थे।
– ये टीम खेलेंगी : जीटीबी वॉरियर्स, साउथ लीजेंड्स, फॉर्च्यून लायंस, रीजेंसी रॉयल्स,
– कनिष्क किंग्स, प्रेसिडेंट इलेवन।