
Network Today
ज्ञान प्रकाश, संवाददाता
कानपुर। कैंट स्थित 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर ग्रुप का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर के सातवे दिन ब्रिगेडियर बीएस दलाल ने प्रशिक्षण शिविर का निरिक्षण किया,,,,और एन सीसी कैडिट्स को एन सीसी सार्टिफिकेट भी दिए।आपको बतादे की यह प्रशिक्षण शिविर 21 मई से 30 मई तक चलाया जा रहा है.
ब्रिगेडियर बीएस दलाल ने एनसीसी कैडेट्स को दिए जा रहे प्रशिक्षण का बारीकी से निरिक्षण किया ।
जिसमे ड्रिल मैप रीडिंग ट्रेनिंग फायरिंग के साथ-साथ कैडेट्स के रहने का स्थान और भोजन कक्ष का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,,,,
ब्रिगेडियर बीएस दलाल ने बताया की किस प्रकार अच्छी ट्रेनिंग और कैम्प एक कैडेट में परिवर्तन ला सकता है,,,और वह समाज के कार्यो में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है,,,
उन्होंने कैडेट्स के लिए विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा दिए जा रहे जानकारी वाले लेक्चर और डेमोस्ट्रेशन को अच्छा कदम बताया और सराहना की।
ब्रिगेडियर बीएस दलाल ने वहा एन जीओ के सदस्यों को एन सी सी प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया।
वही कर्नल समीर कौशिक ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य कैडिट्स को अच्छे नागरिक के तौर पर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है शिविर के दौरान कैडेट्स को हथियार चलाना मैप रीडिंग किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में सहयोग देना आदित सिखाया जाता है।
